1932 खतियानी गीत गाने पर झारखंड के प्रशिद्ध क्षेत्रिय गायक के उपर प्राथमिकी दर्ज
- India Plus Tv
- Nov 3, 2022
- 1 min read
झारखंड के प्रशिद्ध क्षेत्रिय कलाकार मजबुल खान के विरुद्ध परिशांति भंग करने की आशंका को लेकर अनगड़ा थाना में धारा 107 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 1932 खतियानी के उपर एक क्रांतिकारी गीत मजबुल खान द्वारा बनाया गया जो 1932 खतियानी आंदोलन के दौरान आंदोलन में शामिल लोगों को एक नई उर्जा और क्रांतिकारी जोश से भर रहा है। क्षेत्रिय कलाकार मजबुल खान जी ने यह भी बताया की पुलिस प्रशासन ने क्यों उनके उपर 107 के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

Comments