top of page

जोहार टाइम्स के बनैर तले काठीटांड़ में पत्रकारिता में चुनौती और समस्याओं की परिचर्चा।

  • Writer: India Plus Tv
    India Plus Tv
  • Nov 3, 2022
  • 1 min read

SLXLM

​​

​जोहार टाइम्स के बनैर तले रविवार को काठीटांड़ में पत्रकारिता में चुनौती और समस्याओं को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्य के विभिन्न हिस्सों से मीडिया, लेखन व फिल्म निर्माण के क्षेत्र से जुड़े कई लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीजू टोप्पो ने कहा कि समाज से जुड़ी को बातों को लिखने की जरूरत है। स्थानीय लोगों द्वारा बहुत कम लिखा जाता है। इससे बाहर आने की जरूरत है। अपने बारे में सही लेखन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों में लेखन और मीडिया के प्रति जागरूकता लाना होगा। इस अवसर पर आदिवासियों के मीडिया हाउस खोलने, पूंजी की समस्या, समाज के हित में बातों को रखने, मीडिया में रोजगार पैदा करने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी। दो ग्रूप में बंटकर मीडिया की चुनौतियों और समस्याओं पर चर्चा हुई और समाधान की दिशा सुझाव दिये गये। वहीं समय पर पत्रकारिता को लेकर सेमिनार और वर्कशॉप करने की बात की गयी। मौके पर अजय तिर्की ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम आयोजन में अविदास बारला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।


 
 
 

Comments


© Johar Times Media Pvt. Ltd.

bottom of page