81 विधानसभा सीटों पर झाविमो अपने दम पर लड़ेगी चुनाव: बाबूलाल मरांडी
- India Plus Tv
- Nov 3, 2022
- 1 min read

गिरिडीह। जेवीएम प्रमुख व झारखण्ड राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए रविवार को आखिरकार एकला चलो रे के शब्द को चरितार्थ करते हुए अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। सीधी व स्पष्ट शब्दों में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश के सभी 81 विधानसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी और अपने दम पर चुनाव लडेगी। छठ महापर्व के मौके पर सूबे के पहले मुख्यमंत्री अपने पैतृक गाँव कोदईबांक पहुंचे थे और आज दोपहर अपने समर्थकों के साथ छठ का प्रसाद ग्रहण करने निकले थे।
इस दौरान सीधी नज़र से बात करते हुए उन्होंने ने साफ़ तौर पर कहा कि अब गठबंधन या महागठबंधन पर बात करने का वक़्त बीत चुका है। अब दलों के नेताओं से नहीं बल्कि जनता से मिलने का वक़्त आ गया है। ऐसे में उनकी पार्टी के तमाम आला नेताओं का भी मानना है कि अब अकेले चुनाव लड़ना चाहिए। सबों से रायशुमारी के बाद ही उन्होंने ये फैसला लिया है।
बाबूलाल की इस घोषणा के बाद प्रदेश में विपक्ष की राजनीति अब कौन सा करवट लेगी, ये देखना दिलचस्प होगा पर फिलहाल ये तो साफ़ हो गया है कि अब अगर गठबंधन होता भी है तो झाविमो उसका हिस्सा नहीं होगा। मौके पर जेवीएम केंद्रीय सचिव सुरेश साव, मोहन बरनवाल, उदय साव, कन्हैया सिंह, छोटू किस्कू सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comentarii