top of page

जेवीएम नेता ने की सीएम की थाने में शिकायत, रघुवर दास पर लगाया ये गंभीर आरोप

  • Writer: India Plus Tv
    India Plus Tv
  • Nov 3, 2022
  • 2 min read

झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने राज्‍य के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अभय ने गंभीर आरोप लगाए हैं।...

जमशेदपुर झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने राज्‍य के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अभय का आरोप है कि लोक आस्‍था के महापर्व छठ के मौके पर मुख्‍यमंत्री की मेजबानी में आयोजित सांस्‍कृतिक संध्‍या में अश्‍लील गाने गाए गए। इससे व्रतियों की भावना को ठेस पहुंची है। अभय ने मुख्‍यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि अगर कार्रवाई में कोताही बरती गई तो वे अदालत की शरण में जाएंगे। गौरतलब हो कि छठ के मौके पर जमशेदपुर के सिदगोड़ा सूर्य मंदिर कमेटी की ओर से हर वर्ष सांस्‍कृतिक संध्‍या का आयोजन किया जाता है। इस बार एग्रिको मैदान में बालीवुड गायिका नेहा कक्‍कड़ को बुलाया गया था। अभय ने आरोप लगाया है कि नेहा कक्‍कड़ ने मुख्‍यमंत्री की मौजूदगी में अश्‍लील गाने गाए। यह उन लाखों लाखों भाइयों -बहनों की आस्‍था से खिलवाड़ है तो 4 दिन निर्जला उपवास रहकर छठ करती हैं। यह भी आरोप है कि मुख्यमंत्री ने अपने पद का दुरूपयोग कर स्वयं इस कार्यक्रम की मेजबानी की और और अपनी मौजूदगी में गायिका के द्वारा छठ महोत्सव का बैनर लगाकर छठ की संस्कृति नहीं बल्कि अमर्यादित गाना प्रस्तुत करवाया, जो सरासर गलत है। किया गया जन भावनााओं से खिलवाड़ मीडिया से बातचीत में अभय ने कहा कि छठ लोक आस्था का पर्व है जिसे हमारे बिहार , उत्तर प्रदेश और झारखंड के लोग बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। उनके साथ मुख्‍यमंत्री की मेजबानी में अनुचित व्यवहार बर्दाश्त के काबिल नहीं है। एक तरफ जिला प्रशासन दुर्गा पूजा समिति , शांति समिति या पुलिस-प्रशासन यह कहता है कि पूजा त्यौहार में किसी भी प्रकार का फिल्मी गाना नहीं बजेगा। केवल धार्मिक गीत होगा और दूसरी ओर राज्य के के मुख्यमंत्री जिन्‍हें नेतृत्व करना है उनकी उपस्थिति में छठ के नाम पर इस प्रकार के गीत गवाना जन भावनाओं से खिलवाड़ है।

 
 
 

Comments


© Johar Times Media Pvt. Ltd.

bottom of page