top of page

जमशेदपुर-घाटशिला एनएच-33 पर लूटेरों के बीच गैंगवार, चली गोली, मानगो का एक अपराधी गंभीर,

  • Writer: India Plus Tv
    India Plus Tv
  • Nov 3, 2022
  • 2 min read

जमशेदपुर : जमशेदपुर के डिमना चौक से होकर घाटशिला जाने वाले एनएच-33 पर गैंगवार हो गयी. बीती रात हुई इस गैंगवार में एक अपराधी को गोली लग गयी, जिसको घायल हालत में टीएमएच में भरती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश कर रही है. घायल अपराधी लव कुमार है, जिसको जुलाई 2019 में ही गोलमुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और वह जमानत पर छूटा हुआ था. टीएमएच में इलाज के लिए भरती हुए लव कुमार ने पुलिस को बताया है कि वह एनएच 33 में ट्रकों को लूटने की कोशिश कर रहा था. वहां पहले से ही एक और अपराधिक गिरोह था, जो लूटपाट अक्सर करता रहता है. बताया जाता है कि लव कुमार अपनी गैंग के साथ घाटशिला रोड पर काली मंदिर से आगे लूटने के लिए एक मुर्गी ले जा रही गाड़ी को रोका. बताया जाता है कि गाड़ी रोकते ही ये लोग लूटपाट कर ही रहे थे कि एनएच 33 पर दूसरा गिरोह आ गया और उस गाड़ी को लूटने वाले लव कुमार को धक्का मार दिया और ट्रक से वे लोग ही लूटपाट करने लगे. इसका लव कुमार और उसके गिरोह ने विरोध किया तो विरोधी गुट ने लव कुमार पर ही गोली चला दी, जो उसके बायीं पैर पर लगा. उसको घायल हालत में तत्काल टीएमएच ले जाया गया, जहां उसको इलाज करने के लिए भरती कराया गया है. उसका इलाज एचडीयू के बेड नंबर 18 में चल रहा है. लव कुमार खुद मानगो का युवक है, जो गोलमुरी से जुलाई में जेल जा चुका है. पुलिस ने उसके बयान के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास शुरू कर दिया है.


 
 
 

Comments


© Johar Times Media Pvt. Ltd.

bottom of page