जहां एक तरफ सरकार गंभीरता से शौचालय को लेकर कई अभियान गांव-गांव तक चला रही है वही एक महिला की मौत हो
- India Plus Tv
- Nov 3, 2022
- 1 min read

लातेहार: हेरहंज प्रखण्ड अंतर्गत चिरु पंचायत के सेरका निवासी पच्चू गंझू की पत्नी आशा देवी उम्र लगभग 70 वर्ष सुबह साढ़े चार बजे अपने घर से शौच के लिए नदी जा जाने के दौरान हाथी ने कुचल कर मार डाला जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए थाना और वन विभाग को सूचना दी ।पुलिस कर्मी व वन विभाग घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और परिजन को वन विभाग ने तत्काल दस हजार रुपये का सहयोग राशि दिया गया।और चार लाख रुपये पूरी कागजी करवाई होने के बाद देने की आश्वासन दिया गया हैं।लगभग पांच घण्टे बीत जाने के बाद भी शव को पोस्टमार्टम के लिये अब तक नही भेजा गया हैं ।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं मृतक आशा देवी का उम्र 70 वर्ष हो जाने के बाद भी अब तक कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिला था। एक तरफ प्रखण्ड प्रशासन व जिला प्रशासन ने पूरे प्रखण्ड को ओ डी एफ़ घोषित कर दिया है लेकिन पूरे प्रखण्ड में अभी भी बहुत से शौचालय पूर्ण नहीं किया गया हैं ।परिजनों का कहना है कि शौचालय नहीं रहने के कारण आशा देवी मौत हुई हैं। वही मौके पर पुलिसकर्मी व ,वन विभाग,जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।
वही मौजूद चिरु मुखिया पूनम बाला और ग्रामीण ने वन विभाग से उचित मुआवजा की माँग किया
Commentaires