top of page

पलामू की सभी सीटों के अलावा 25 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी एनसीपी

  • Writer: India Plus Tv
    India Plus Tv
  • Nov 3, 2022
  • 1 min read

विधानसभा चुनाव : पलामू की सभी सीटों के अलावा 25 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी एनसीपी

हुसैनाबाद, पलामू : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने पलामू की सभी सीटों पर प्रत्याशी देने की घोषणा कर दी है. उन्होंने मंगलवार को अपने हुसैनाबाद स्थित आवासीय कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि पलामू समेत राज्य की 25 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार देगी. उन्होंने कहा कि धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, तमाड़ , गढ़वा, डालटनगंज, मनिका, विश्रामपुर आदि विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी गयी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेताओं से केंद्रीय नेतृत्व की बात चीत अभी तक बेनतीजा साबित हुई है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व झारखंड की 25 विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उतारने को लेकर गंभीर है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि एक दो दिन में महागठबंधन के साथ बात नहीं बनती है तो पार्टी हर हाल में झारखंड की 25 विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी उतार देगी. मौके पर पार्टी के कई नेता मौजूद थे।


 
 
 

Comentarios


© Johar Times Media Pvt. Ltd.

bottom of page