top of page

फिल्मी अंदाज में तीन गाड़ियां एक साथ टकराई जिसमें 3 लोग बुरी तरह घायल

  • Writer: India Plus Tv
    India Plus Tv
  • Nov 3, 2022
  • 1 min read

रांची:-मांडर मिशन चर्च गेट के समीप डालटेनगंज से कार को पीछे से एक बस ने धक्का मारा, धक्का लगने के साथ ही कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से टकराई जिससे कार एमएक्स 75 डिवाइडर के बीचोबीच टकराकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उस कार पर सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए आनन-फानन में इसकी जानकारी पेट्रोलिंग पुलिस को दी गई इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार सवाल तीनों घायलों को पास के अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है पुलिस अपने कब्जे में गाड़ियों को रखी है फिलहाल डॉक्टर के कहने के अनुसार तीनों घायल की स्थिति में सुधार आई है कि ताकि कोई बात नहीं


 
 
 

Comments


© Johar Times Media Pvt. Ltd.

bottom of page