बहरागोड़ा के भाजपा नेता समीर महंती बुधवार को थामेंगे झामुमो का दामन
- India Plus Tv
- Nov 3, 2022
- 2 min read

जमशेदपुर: बहरागोड़ा विधान सभा के भाजपा नेता समीर महंती भी झामुमो विधायक कुणाल षाड़ंगी की तर्ज पर अपने पुराने घर में वापसी करेंगे. समीर महंती ने बताया कि 6 नवंबर को वह अपने समर्थकों के साथ रांची स्थित पार्टी कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष झामुमो का दामन थामेंगे. श्री महंती ने कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ विस क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. पार्टी आला कमान जैसा चाहेगी वैसा वे काम करेंगे. पार्टी ने टिकट दिया तो वे पूरी मजबूती के साथ विस क्षेत्र से चुनाव लड़ेगें.
श्री महंती ने कहा कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के आंदोलन की बदौलत अलग राज्य मिला. राज्य का विकास झामुमो ही कर सकता है. झामुमो सत्ता में आया तो हेमंत सोरेन के नेतृत्व मे राज्य का विकास होगा और लोगों को उनका हक व अधिकार मिलेगा. समीर महंती के झामुमो में शामिल होने की सूचना पर उनके समर्थकों में हर्ष है. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइ खिलाकर खुशियां मनायी.
उल्लेखनीय है कि समीर महंती ने चाकुलिया और बहरागोड़ा प्रखंड के पंचायतों में मतपेटी भेजकर ग्रामीणों की राय ली थी. मतपेटी को मंगलवार की शाम श्री महंती के आवासीय कार्यालय में खोला गया. मतपेटी के अनुसार अधिकांश ग्रामीणों ने अपनी राय दी है कि वे चुनाव लड़ें और झामुमो से लड़ें. श्री महंती ने कहा कि जनता का आदेश सिर-आंखों पर लेते हुए उन्होंने झामुमो में शामिल होने का निर्णय लिया है. जनता ने उन्हें जिस विश्वास और भरोसे से चुनाव लड़ने की बात कही है उनके विश्वास पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे. वह अपने समर्थकों के साथ झामुमो का दामन थामेंगे. टिकट देना या न देना यह पार्टी अलाकमान तय करेगी. अगर टिकट मिला तो वह चुनाव जरूर लड़ेगें.
Comments