लातेहार विधान सभा चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट को मिला प्रशिक्षण
- India Plus Tv
- Nov 3, 2022
- 1 min read

विधान सभा चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट को मिला प्रशिक्षण
उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने की शिकरत
चुनाव कार्य में नहीं हो लापरवाही
सुश्री माधवी मिश्रा,उप विकास आयुक्त लातेहार
विधान सभा चुनाव को लेकर टाउन हाॅल लातेहार एवं मनिका विधान सभा के सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई।
प्रशिक्षण शिविर में उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने शिरकत की एवं चुनाव के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेटों का चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियम की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने मतदान के पूर्व एवं मतदान के दिन सभी दायित्वों को पूरी बारिकी के से बताया एवं निर्धारित नियम को पूरी तरह से पालन करने की बात कही।
उन्होंने बताया कि मतदान के पूर्व यह यह सुनिश्चित करना है कि मतदान केन्द्र पर सभी अवसंचना पानी,बिजली,शौचालय,रैंप,दूरभाष,भवन समेत अन्य सुविधाओं है कि नहीं,निर्वाचन अनुसूिची के घोषणा के तुरंत बाद मतदान प्रक्रिया तक तैनाती मतदान के सात दिन पहले उसे क्षेत्र के लिए जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में पद नामित किया जाएगा,संप्रेषण योजना का प्रभ्ज्ञावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करना,वही मतदान के दिन मतदान शुरू होने से पहले माॅक पोल स्थिति सुनिश्चित करना यदि कोई समस्या हो तो सुधारतमक कार्रवाई करना समेत अन्य कई दायित्वों को बताया गया।
प्रशिक्षण के दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुरेन्द्र राय एवं प्रशिक्षक आचार्य के द्वारा भी कई महत्वपूर्ण दायित्वों को सेक्टर मजिस्ट्रेटों को बताया गया।
मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी जोसेफ कंडुलना, मोहन लाल मरांडी,हरिओम दुबे समेत अन्य कर्मी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूूूूद थे।
Comments