असामाजिक तत्वों ने बिरसा मुंडा प्रतिमा की क्षतिग्रस्त, भड़के लोगों ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग
- India Plus Tv
- Nov 3, 2022
- 1 min read

धनबाद: असामाजिक तत्वों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर लगे तरकश को तोड़ दिया है. इस घटना के बाद जेएमएम नेता और बिरसा मुंडा संचालन समिति के पदाधिकारियों ने ऐसे घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों के गिरफ्तारी की मांग की है. धनबाद के बैंक मोड़ थाना से चंद कदमों की दूरी पर लगे भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा में तरकश नीचे गिरा हुआ पड़ा था. शहीद बिरसा मुंडा स्मारक संचालन समिति के संयोजक महादेव हांसदा जब मौके पर पहुंचे तब उन्हें तरकश प्रतिमा के नीचे गिरा हुआ मिलाl मूर्ती तोड़े जाने पर महादेव हांसदा ने बताया कि इस तरह की घटना को जिसने भी अंजाम दिया है उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर झारखंड राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाता है, लेकिन उसके पहले ही असामाजिक तत्वों ने यह हरकत की है, जो गलत है. उन्होंने कहा 15 नवंबर के पहले अगर प्रतिमा की मरम्मत नहीं की जाती है तो वह सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. वहीं, जेएमएम नेता जेपी वालिया ने कहा कि जब भगवान की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ हो रही है तो आम आदमी का क्या हाल होगा
Comments