top of page

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जेएमएम और कांग्रेस में गठबंधन नहीं हो पाएगा: प्रदीप बालमुचू

  • Writer: India Plus Tv
    India Plus Tv
  • Nov 3, 2022
  • 2 min read

नई दिल्ली: जेएमएम और कांग्रेस में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. कुछ विधानसभा सीटों को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. सूत्रों के अनुसार घाटशिला, सिसई, विश्रामपुर, जगन्नाथपुर, पाकुड़, महगामा को लेकर पेंच फंस गया है. घाटशिला से कांग्रेस प्रदीप बलमुचू को चुनाव लड़वाना चाहती है. वहीं, सिसई से कांग्रेस गीताश्री उरांव को चुनाव लड़वाना चाहती है और विश्रामपुर सीट से कांग्रेस ददई दुबे को मैदान में उतारना चाहती है.देखें प्रदीप बालमुचू से खास बातचीतपूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर अपने किसी मनपसंद उम्मीदवार को चुनाव लड़वाना चाहती हैं. पाकुड़ से कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम विधायक हैं, जिन्हें कांग्रेस इस बार भी उम्मीदवार बनाना चाहती है, लेकिन जेएमएम इस सीट पर भी दावेदारी कर रहा है. वहीं, महगामा से फुरकान अंसारी को कांग्रेस उम्मीदवार बनाना चाहती है, लेकिन यह सीट जेएमएम कांग्रेस को देने को तैयार नहीं है.

रांची सीट को लेकर महागठबंधन में फंसा पेंच, कांग्रेस नहीं खोना चाहती अपनी परंपरागत सीट जेएमएम नहीं करना चाहती गठबंधन मौजूदा स्थिति पर झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता प्रदीप बालमुचू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सब कुछ खोकर कांग्रेस जेएमएम को मजबूत नहीं बनाएगी, कांग्रेस तो जिम्मेदारी के साथ गठबंधन करना चाहती है, लेकिन लगता है जेएमएम गठबंधन नहीं रखना चाहती है.

30 नवंबर को एनडीए के गढ़ में होगा पहले चरण का चुनाव, 13 विधानसभा सीटों के लिए आज से शुरू होगा नामांकनजेएमएम से नहीं हो सकता है गठबंधन! उन्होंने कहा कि जानबूझकर जेएमएम उन सीटों पर दावेदारी कर रही है, जहां से कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं को चुनाव लड़वाना चाहती है. प्रदीप बालमुचू ने बताया कि जेएमएम जानबूझकर ऐसा कंडीशन रख रहा है, जिससे गठबंधन ही ना हो पाए. उन्होंने कहा कि लगता है जेएमएम से गठबंधन नहीं हो पाएगा और उसी दिशा में चीजें आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने बताया कि बीजेपी का भी आजसू से गठबंधन नहीं होने वाला है, बीजेपी को अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ना पड़ेगा.


 
 
 

Comments


© Johar Times Media Pvt. Ltd.

bottom of page