top of page

लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिफ्तार, तीन अन्य की तलाश जारी

  • Writer: India Plus Tv
    India Plus Tv
  • Nov 3, 2022
  • 2 min read

दुमका. जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र में आठ लाख 90 हजार रुपए के लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि फरार तीन अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। दुमका एसपी वाईएस रमेश ने बुधवार को प्रेसवार्ता क forर इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से लूट के एक लाख रुपए व एक बाइक बरामद की गई है। फिलहाल, दोनों को जेल भेज दिया गया है। दोनों आरोपी मूल रूप से पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के रहनेवाले हैं। 23 अक्टूबर को पीड़ित ने दर्ज कराया था मामला एसपी ने बताया कि वीरभूम पश्चिम बंगाल निवासी 48 वर्षीय प्रदीप नेमानी ने लिखित शिकायत दर्ज कराया था कि गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर जियापनी के पास चार अज्ञात अपराधियों ने चाकू दिखाकर 08 लाख 90 हजार रुपए की लूट कर ली थी। शिकायत के बाद जांच के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर वीरभूम पश्चिम बंगाल के 22 वर्षीय रमजान शेख को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अपने साथियों के साथ आठ लाख 90 हजार रुपए की लूट की थी। इसके बाद उक्त रकम में से 75-75 हजार रुपए बांट लिए थे। उक्त रकम में से 25 हजार रुपए खर्च हो चुका है जबकि 50 हजार रुपए बचे हुए हैं। वहीं गिरफ्तार किए गए एक अन्य आरोपी वीरभूम पश्चिम बंगाल निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद आशिक ने बताया कि उसने 25 वर्षीय कालू उर्फ नूर इस्लाम, मोहम्मद राजा (दोनों वीरभूम निवासी) और पाकुड़ के रद्दीपुर थाना निवासी 26 वर्षीय मोहम्मद फिरोज के साथ लूट की योजना बनाई थी। चाकू का डर दिखाकर की थी लूट योजना के मुताबिक, सभी आरोपी दो बाइक से जियापनी ढलान के पास गाड़ी से आ रहे मोहम्मद रमजान को रुकने का इशारा किया। इसके बाद चारों आरोपियों ने रमजान को घेरकर उसे चाकू का भय दिखाते हुए 08 लाख 90 हजार रुपए की लूट कर ली। दोनों गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूट के एक लाख रुपए नगद व वारदात में प्रयुक्त एक बाइक को बरामद कर लिया। एसपी ने बताया कि फरार अपराधी कालू उर्फ नूर इस्लाम, मोहम्मद फिरोज और मोहम्मद राजा की तलाश की जा रही है।


 
 
 

Comments


© Johar Times Media Pvt. Ltd.

bottom of page