top of page

30 नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर वज्रगृह पहुंचे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिश

  • Writer: India Plus Tv
    India Plus Tv
  • Nov 3, 2022
  • 1 min read

लातेहार :वज्रगृह निर्माण को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को किया निर्देशित

पानी,बिजली,शौचालय समेत सभी मुलभूत सुविधा बहाल करने का दिया निर्देश

30 नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर पोलिटेक्निक काॅलेज में बनाए जाने वाले वज्रगृह निर्माण का का निरीक्षण करने शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर एवं एसपी प्रशांत आनंद ने पहुंच कर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री कमर एवं एसपी श्री आनंद के द्वारा वज्रगृह की विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की बारिकी से जानकारी ली एवं वज्रगृह में बिजली,पानी,शौचालय समेत सभी मुलभूत सुविधा बहाल करने समेत सुरक्षा व्यवथा का पुख्ता इंतजाम के लिए पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त श्री कमर ने स्पष्ट कहा कि वज्रगृह निर्माण को लेकर अधिकारियों को जो भी टास्क मिले है उसे ससमय पूरा करना सुनिश्चित करें।

अन्यथा ऐसा नहीं होने पर जिम्मेवारी तय करते हुए सीधी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी प्रशांत आनंद ने वज्रगृह की सुरक्षा में चूक नहीं होने की बात कही।

वही वज्रगृह की अभेद सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग,काॅलेज के शिक्षक विशाल शर्मा, जेई अंजनी कुमार,शशी पाण्डेय,सुदामा प्रसाद मौजूद थे।


 
 
 

Comments


© Johar Times Media Pvt. Ltd.

bottom of page