टीपीसी के एरिया कमांडर निशांत उर्फ राजदेव यादव को ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार
- India Plus Tv
- Nov 3, 2022
- 1 min read

चतरा::--सिमरिया थाना क्षेत्र के लोबगा गांव से टीपीसी के एरिया कमांडर निशांत उर्फ राजदेव यादव को ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने निशांत के दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा,तीन जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल और 6400 रुपए बरामद किया है। निशांत कुंदा थाना क्षेत्र के बोराशरीफ टोला बरवाडी का रहने वाला है।उसके सहयोगियों में शूटर संदीप भुईंया व अखिलेश रविदास के रूप में की गई। इटखोरी थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव से गिरफ्तार किया है। टंडवा के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष सत्यम ने बताया कि उक्त तीनों अभियुक्त दो व्यक्तियों की हत्या की साजिश रच रहे थे। निशांत पर कटकमसांडी रेलवे साइडिंग पर आगजनी कर तीन हाइवा एवं तीन लोडर जलाने और लेवी मांगने का आरोप है। इसके अलावा निशांत दो नवंबर को लावालौंग थाना क्षेत्र के नावाडीह जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ करने वाले उग्रवादियों में भी शामिल रहने का आरोप है।निशांत पर लावालौंग, टंडवा इटखोरी, गिद्धौर, कटकमसांडी और पत्थलगड़ा थाना में कई उग्रवादी घटना में शामिल होने का मामला दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने सभी आरोपों को स्वीकार किया है।
Commenti