top of page

नेपाल घूमने गए खूंटी के 8 लड़के नेपाल में बुरी तरह फंसे ,कर रहे हैं मदद की गुहार

  • Writer: India Plus Tv
    India Plus Tv
  • Nov 3, 2022
  • 1 min read

खूंटी:-- नेपाल घूमने गए खूंटी के 8 लड़के नेपाल में फंसे हैं जबकि उनमें से दो को वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिन दो कारों से यह लड़के घूमने गए थे उन्हें नेपाल पुलिस ने चोरी की कार बताते हुए जब्त कर लिया है। युवकों द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से अपने संबंधियों को दी गई सूचना के मुताबिक नेपाल के कस्टम ऑफिसर दोनों को छोड़ने के एवज में ₹4500000 जमा करने कह रहे हैं । उन्होंने यह खबर देकर अपने घरवालों और परिचितों से उन्हें छुड़वाने की गुहार लगाई है। काठमांडू के कोटेश्वर थाना पुलिस ने परमिट ना होने के कारण उन्हें रोक लिया इसके बाद उनकी कार को चोरी की बताते हुए दो लड़कों कर्रा रोड निवासी राहुल साहू और शुभम साहू को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दोनों कारों (JH01 BT 1837 तथा JH01 DC 0214 को जप्त कर लिया। साथ गए अन्य लड़कों में सचिन कुमार, गौरव कुमार, मोहम्मद दानिश, धीरज कुमार और विशाल कुमार शामिल है । इन लड़कों के नेपाल में फंसे होने की सूचना मिलने पर इनके परिजन परेशान हैं।


 
 
 

Comments


© Johar Times Media Pvt. Ltd.

bottom of page