लातेहार विधानसभा क्षेत्र से होंगे जेवीएम प्रत्याशी अमन कुमार भोगता।
- India Plus Tv
- Nov 3, 2022
- 1 min read

JVM ने झारखंड विधानसभा चुनाव में लातेहार विधानसभा क्षेत्र से श्री अमन कुमार भोगता को बनाया प्रत्याशी। देर शाम जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने अमन कुमार को दिया टिकट।
जेवीएम जिला अध्यक्ष समशुल होदा, जिला कमिटी सदस्य सुरेश कुमार उरांव ने बताया कि कल 13 नवंबर को अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष करेंगे नांमाकन, हजारों की संख्या में कार्यकर्ता समर्थक होंगे शामिल
अमन कुमार भोगता को टिकट दिए जाने पर आशा भोगता, दिपक भोगता, सचिन भोगता, चंदन गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए माननीय बाबुलाल मरांडी के प्रति अभार जताते हुए कहा है कि मरांडी जी ने जो भरोसा अमन कुमार पर जताया है उसे टुटने नहीं दिया जाएगा, क्षेत्र की जनता जेवीएम को जिताने के लिए तैयार बैठी है।
Comentários