top of page

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर रन फॉर डेमिक्रेसी का आयोजन

  • Writer: India Plus Tv
    India Plus Tv
  • Nov 3, 2022
  • 2 min read

लातेहार : जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत रन फॉर डेमिक्रेसी का आयोजन किया गया ।

रन फॉर डेमिक्रेसी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप समेत जिला के अन्य पदाधिकारियों ने शिरकत की। रन फॉर डेमोक्रेसी कारगिल पार्क से आरंभ हुई तथा समाहरणालय परिसर समाप्त हुई ।

उपायुक्त जिशान कमर ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाया l

उन्होंने जिला के सभी मतदाताओं से अपील किया कि 30 नवंबर को अवश्य मतदान करें l

उन्होंने कहा जिला के सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता है l

उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्र- छात्राओं को मतदाता शपथ पत्र वितरित किया जाए, जिसे वे अपने माता पिता को प्रदान करें lसाथ ही वे माता पिता तथा आस- पड़ोस के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित भी करें l उपायुक्त जिशान कमर ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान बहुत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने विधानसभा चुनाव को पर्व की तरह मनाने एवं इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कहा l

कार्यक्रम में अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, एसडीएम सागर कुमार, आइटीडीए निदेशक विदेंश्वरी ततमा, निदेशक डीआरडीए पंकज कुमार सिंह,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रीति सिन्हा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी जोसेफ कंडुलना, कार्यपालक दण्डाधिकारी मोहनलाल मरांडी,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना,आशीष पाण्डेय, एडीएफ प्रीति प्रियदर्शनी , राहुल रमण, आर्यन गर्ग एपीआरओ नेहा तिवारी,पुलिस के जवान एवं विद्यालय के छात्र -छात्राएं तथा आमजन मौजूद थे।

जिला का है अरमरान शतप्रतिशत हो मतदान

30 नवंबर को होने वाले मतदान में शतप्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर आयोजित रन फॉर डेमोक्रेसी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डीसी जिशान कमर समेत सभी के द्वारा एक स्वर में नारे लगाए जा रहे थे कि जिला का है अरमान, शतप्रतिशत हो मतदान।

रन फॉर डेमिक्रेसी में पदाधिकारी समेत अन्य लोगों में गजब का उत्साह देखा गया


 
 
 

Comments


© Johar Times Media Pvt. Ltd.

bottom of page