नए सिम के बिना नहीं मिलेगी 5G की सर्विस? जानें लॉन्च डेट से लेकर हर जरुरी जानकारी
- India Plus Tv
- Nov 3, 2022
- 2 min read
Updated: Mar 10

Jio ने आधिकारिक तौर पर 5G शुरू करने का ऐलान कर दिया है। इस हफ्ते हुई AGM में मुकेश अंबानी ने साफ कर दिया है कि अक्टूबर तक जियो की 5G सर्विस शुरू हो जाएगी। दिवाली में जियो 5G की सर्विस चुनिंदा शहरों में मिलेगी। 5G पर तो सभी ने गौर किया, लेकिन क्या आपने इस AGM में Standalone शब्द परध्यान दिया।
Airtel ने घोषणा कर बताया था कि अगस्त 2022 में कंपनी 5G सर्विसेज को लॉन्च करेगी। इस सर्विस को एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ मिलकर पेश किया जा रहा है। Airtel के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, "हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि Airtel अगस्त में 5G सर्विसेज को लॉन्च करेगा।" कंपनी का यह भी कहना है कि चरणबद्ध तरीके से सर्विस को रोलआउट करेगी। वहीं, मार्च 2024 तक सभी कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों को भी कवर करेगी।
Jio 5G SIM कार्ड पर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। जिस तरह से स्टैंडअलोन टेक्नोलॉजी काम करती है, उम्मीद है कि आपको नए सिम कार्ड की जरूरत पड़ सकती है। अगर आपका सिम कार्ड 4G LTE पर काम करता है, जो यह 5G NSA पर आसानी से काम करेगा।
वहीं 5G SA के मामले में जवाब हां और ना दोनों में है। यानी आपके पुराने सिम कार्ड पर 5G की कोर सर्विस तो मिल जाएगी, लेकिन इसकी कुछ सीमा भी होगी। ऐसे में आपको एक 5G सिम कार्ड लेना पड़ सकता है। इसके लिए आपको नजदीकी कस्टमर सर्विस सेंटर पर जाना होगा।
हालांकि, आपको अभी जाने की जरूरत नहीं है। इस बारे में कंपनी जानकारी देगी। ध्यान रहे कि कुछ लोग इस मौके का फायदा उठाकर आपका डेटा भी चोरी कर सकते हैं। इसलिए किसी फेक कॉल के झांसे में नहीं आएं और कस्टमर सर्विस सेंटर पर खुद ही विजिट करें।
Comments