top of page

YouTube पर अब नहीं दिखेंगे विज्ञापन! करनी होगी ये आसान और छोटी सी सेटिंग

  • Writer: India Plus Tv
    India Plus Tv
  • Nov 3, 2022
  • 1 min read

Updated: Mar 10


YouTube के नाम से लगभग हर वो शख्स परिचित है, जो स्मार्टफोन यूज करता है. वीडियो कंजम्पशन में इस प्लेटफॉर्म का अलग ही दबदबा है. इसकी एक बड़ी वजह YouTube का फ्री होना है. यानी आप इसे आसानी से सिर्फ इंटरनेट के दम पर एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि, कोई भी चीज फ्री में नहीं आती है. इसके लिए एक कीमत अदा करनी होती है.


ये है आसान और फ्री तरीका

अगर आप वेब ब्राउजर पर YouTube देखते हैं, तो ऐड ब्लॉकलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. Adblock For YouTube एक्सटेंशन कीमदद से आप आसानी से YouTube पर दिखने वाले ऐड्स को ब्लॉक कर सकते हैं.


अच्छी बात ये है कि इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल आप क्रोम और Edge किसी भी ब्राउजर पर कर सकते हैं. इस एक्सटेंशन के बाद आपको ऐड फ्री YouTube एक्सपीरियंस मिलेगा. एक और तरीका है, जिसकी आप मदद ले सकते हैं.


इसके तहत आपको Google Play Store से Free Adblocker Browser: Adblock & Private Browser डाउनलोड करना होगा. इस थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टॉल करने के बाद ऐड फ्री YouTube देख सकते हैं. ये ऐप एक सिंपल ब्राउजर है, जो अपने प्लेटफॉर्म पर सभी ऐड्स को ब्लॉक कर देता है. आप दूसरे ऐप्स भी ट्राई कर सकते हैं.


Comments


© Johar Times Media Pvt. Ltd.

bottom of page