सियासी खींचतान के बिच झामुमो व कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाक़ात
- India Plus Tv
- Nov 3, 2022
- 1 min read
Updated: Mar 10
राँची : राज्य में चल रहे सियासी उठापटक के बीच आज संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन समन्वय समिति कि ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखण्ड के राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात किया। मुलाकात के दौरान समिति के सदस्यों ने राज्य में हेमंत सोरेन सरकार के ऊपर केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा दिए गए मंतव्य पर चर्चा किया और मीडिया में चल रहे राजभवन के सूत्रों के हवाले से चल रही खबर पर कड़ी आपत्ति जताई और मुख्यमंत्री की सदस्यता को रद्द करने कि बात को लेकर स्थिति साफ करने की बात कही।

इस पर राज्यपाल की ओर से भरोसा दिलाया गया कि राजभवन की ओर से चिट्ठी लीक नहीं हुई है। चुनाव आयोग की ओर से जो पत्र मिला है उसपर कानूनी राय ली जा रही है और एक-दो दिन में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इस प्रतिनिधिमंडल में झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य, कांग्रेस की महिला सांसद गीता कोड़ा, झामुमो प्रवक्ता विनोद पाण्डेय, झामुमो के लोकसभा सांसद विजय हांसदा, बंधु तिर्की आदि शामिल थे।
Comments