top of page

झारखंड की पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक नीरा यादव के घर बम से हमला, हिरासत में एक शख्स

  • Writer: India Plus Tv
    India Plus Tv
  • Nov 3, 2022
  • 1 min read

कोडरमा से बीजेपी विधायक नीरा यादव के आवास पर शनिवार देर शाम बम से हमला किए जाने की घटना सामने आई है. इस घटना के बाद विधायक नीरा यादव के आवास के आसपास हड़कंप मच गया. धमाके की आवाज के बाद आवास के बाहर भागते हुए शख्स को सुरक्षा गार्ड और स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.


पकड़ा गया शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त वहीं घटना के तुरंत बाद कोडरमा एसपी के ट्विटर हैंडल से इस घटना में बम के जगह पटाखे के विस्फोट होने की बात बताई गई. जबकि पकड़े गए शख्स को मानसिक रूप से विक्षिप्त भी बताया गया है. बहरहाल विधायक डॉ नीरा यादव ने इस मामले पर सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष का विधायक होने के नाते इस पूरे मामले को हल्के में लिया जा रहा है. जबकि जिस शख्स ने धमाके की इस घटना को अंजाम दिया है, वह शख्स एक दिन पहले भी तलवार लहराते हुए विधायक आवास में घुसने की कोशिश की थी.


विधायक ने की मामले की जांच की मांग विधायक नीरा यादव ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए इस पूरे मामले की जांच की मांग की है और एक बड़ी साजिश की ओर इशारा किया है. इधर विधायक से मामले की जानकारी लेने के बाद एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट किया जाएगा.


Comments


© Johar Times Media Pvt. Ltd.

bottom of page