ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, ब्रिटेन में 10 दिन का राष्ट्रीय शोक
- India Plus Tv
- Nov 3, 2022
- 1 min read
Updated: Mar 10

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने इस दुनिया से अंतिम विदाई ली. कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. डॉक्टर उनकी लगातार बिगड़ती सेहत को लेकर काफी चिंतित थे. महारानी एलिजाबेथ ने 96 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय डॉक्टरों की देखरेख में थीं, यह जानकारी बकिंघम पैलेस द्वारा दी गई है. नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने उनकी बिगड़ती सेहत को लेकर कहा कि पूरा देश खबर से बेहद चिंतित होगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं और यूनाइटेड किंगडम के लोग इस समय महारानी और शाही परिवार के साथ हैं.
आपकोबता दें कि इस साल की शुरुआत में महारानी एलिजाबेथ ने अपने शासन की 70 वीं वर्षगांठ मनाई थी. 25 साल की उम्र से लेकर अब तक क्वीन एलिजाबेथ ने ब्रिटेन के शाही परिवार की अगुवाई की है. अब लगभग 7 दशक गुजर चुके हैं जब क्वीन एलिजाबेथ शाही परिवार और ब्रिटेन की रियासत को संभाल रही थीं. कैसे एक महिला ने लंबे वक्त तक तमाम मुश्किलों के बीच ब्रिटेन पर शासन किया.
70 साल तक किया शासन
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाली शासक रहीं. एलिजाबेथ ने 70 साल शासन किया. उनके शासनकाल में ब्रिटेन को 15 प्रधानमंत्री मिले. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद अब उनके बेटे चार्ल्स (उम्र 73 साल) ब्रिटेन के नए राजा बनाए गए हैं. एलिजाबेथ II सिर्फ ब्रिटेन ही नहीं बल्कि 14 और देशों की रानी रहीं .
Comentarios