झारखण्ड में पुरानी पेंशन योजना पर कैबिनेट ने लगायी मुहर ,कर्मचारियों में खुशियों की लहर
- India Plus Tv
- Nov 3, 2022
- 1 min read
Updated: Mar 10
राँची : आज हुए कैबिनेट की बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम में निर्धारित एसओपी की मंजूरी दी गई और 1/9/2022 से ही इसे लागू माना जायेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के निर्णय के बाद राज्य सरकार के वैसे कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा जिनकी नियुक्ति प्रक्रिया 1/12/2004 से पूर्व पूरी हो गई थी, मगर किसी कारणवश उनकी नियुक्ति उसके बाद हुई है। राज्य में ऐसे करीब पाँच सौ कर्मचारी हैं, इनको इस फैसले का लाभ मिलेगा। पुरानी पेंशन योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिलने की खुशी में कर्मचारियों ने ढोल नगाड़े व अबीर गुलाल उड़ाकर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का आभार जताया।
राज्य सरकार के निर्णय के बाद 1/12/ 2004 के बाद नियुक्त कर्मियों को कुछ शर्तों के अधीन झारखण्ड पेंशन नियमावली 2000 के अंतर्गत पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। इसके तहत जिनकी नियुक्ति के लिए अंतिम परिणाम या अनुशंसा 1/12/ 2004 के पूर्व घोषित हो चुकी है, लेकिन प्रशासनिक कारणों जैसे पुलिस सत्यापन, चिकित्सीय जांच इत्यादि से जो नियुक्त किए गए सरकारी सेवकों के नियंत्रण से अलग हो, नियुक्ति पत्र के जारी होने या योगदान में विलंब हुआ हो। दूसरी शर्त यह है कि ऐसे कर्मियों को अपने नियुक्ति प्राधिकार या विभाग में आवेदन करना होगा तथा नियुक्ति प्राधिकार या विभाग द्वारा समीक्षा के बाद आवश्यक आदेश दिनांक 31/12/ 2022 के पूर्व तक निश्चित रूप से निर्गत किया जाएगा।
Comments