top of page

मुख्यमंत्री ने ए आई एस बी एम डब्लू एस के दूसरे फाउंडेशन डे एवं वार्षिक बैठक को किया संबोधन

  • Writer: India Plus Tv
    India Plus Tv
  • Nov 3, 2022
  • 2 min read

ऑल इंडिया संथाल बैंकर्स एम्प्लॉयस वेलफेयर सोसायटी के दूसरे फाउंडेशन डे एवं वार्षिक बैठक को मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने किया संबोदित।




मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरने ने कहा कि हमें जनजातियों के आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है, नई पीढी को शिक्षा की ओर अग्रसर करना है जिससे उन्हें सक्षम बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बैंको के मर्ज़ होने से एवम प्राइवेटाइज़ेशन के कारण नौकरियों की संख्या घटती जा रही है, ऐसे में हमें स्वरोज़गार की ओर विशेष ध्यान देना है।


सीएमइजीपी के जरिये सरकार शोषित और वंचित समाज के युवाओं को स्वरोज़गार के अवसर प्रदान कर रही है। वे आज जमशेदपुर में धातकीडीह के अर्बन कम्युनिटी हॉल में आयोजित ऑल इंडिया संथाल बैंकर्स एम्प्लॉयस वेलफेयर सोसायटी के दूसरे फाउंडेशन डे एवं वार्षिक बैठक को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से ऑनलाईन माध्यम से संबोकित कर रहे थे।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सोसायटी बैंक में चल रही योजनाओं से आदिवासी, जनजाति, पिछड़े वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने का हर संभव प्रयास करे। उन्होंने कहा कि सीएनटी और एसपीटी एक्ट के कारण कई जरूरतमंद को बैंक से लोन उपलब्ध नहीं हो पाता है। इस समस्या के समाधान हेतु सरकार कार्य कर रही है। सरकार एवं बैंकिंग के लोगों के संयुक्त प्रयास से जनकल्याणकारी योजनाओं को विर्हित रूप दिया जा रहा है।


विकाश के पैमानों को रफ्तार देना लक्ष्य


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आदिवासी भाइयों की समस्या के समाधान हेतु सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें विकाश के पैमानों को रफ्तार देना है। खेती-बाड़ी से जुड़े किसान भाई को लोन लेने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए सरकार उनका गारंटर बन रही है।

केसीसी कार्ड के तहत भी उन्हें लोन उपलब्ध कराया जाता है। बैंक में जब ऐसे ग्रामीण किसान लोन के लिए आते हैं तो उन्हें हर संभव सहायता करने की आवशयकता होती है। ऐसी स्तिथि में बैंकर्स उन सभी जरूरतमंद लोगों की सहायता जरूर कर। कार्यकर्म में मुख्यमंत्री ने बैंकर्स ग्रुप को TICCI के युवा उधमियों के साथ सामजंस्य बनाकर उन्हें मदद प्रदान करने की भी अपील की।


स्रोत :

मुख्यमंत्री सचिवालय

Comments


© Johar Times Media Pvt. Ltd.

bottom of page