top of page

कांग्रेस ने लिया बड़ा एक्शन, कैश के साथ पकड़े गए तीनों विधायक सस्पेंड

  • Writer: India Plus Tv
    India Plus Tv
  • Nov 3, 2022
  • 1 min read

कांग्रेस पार्टी ने झारखंड के विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाडी को सस्पेंड कर दिया है। कोलकाता में उनकी गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद पार्टी ने यह कदम उठाया। जानकारी हो कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में इन विधायकों के पास से पुलिस ने शनिवार की रात भारी मात्रा में नकदी बरामद किया था। इसकी गिनती के लिए काउंटिंग मशीन मंगाई गई थी।


हावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी साउथ प्रतिक्षा झाखरिया ने बताया कि राजेश कच्छप, नमन विक्सेल कोंगारी और इरफान अंसारी के पास से यह नकदी मिली है। ये तीनों झारखंड के विधायक हैं। प्रतिक्षा झाखरिया ने बताया कि पुलिस ने मुखबिरों से मिले इनपुट के आधार पर पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग -16 पर नाकाबंदी कर जब एक गाड़ी रोकी, तब उसमें झारखंड के तीन विधायक सवार मिले। इसके बाद जब कार की जांच करने पर उसमें भारी मात्रा में कैश मिला।


बतातें चलें कि इरफान अंसारी जामताड़ा से विधायक हैं। राजेश कच्छप रांची के खिजरी और नमन विक्‍सल कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा से कांग्रेस के विधायक हैं।


गाड़ी में थे ये तीन कांग्रेस विधायक उन्होंने बताया कि बताया कि वाहन पर झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी के अलावा दो अन्य लोग सवार थे। गाड़ी के अंदर बेहिसाबी नकदी थी। एसपी ने बताया कि नकदी कितनी है, यह बता पाना फिलहाल संभव नहीं है। बैंक अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। काउंटिंग मशीन से नकदी की गिनती की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधायकों से पूछताछ की जा रही है। गाड़ी पर जामताड़ा विधायक का बोर्ड भी लगा हुआ है। मामले की जांच जारी है।


Comments


© Johar Times Media Pvt. Ltd.

bottom of page