top of page

व्यवसायी प्रेम प्रकाश को ED ने किया गिरफ्तार, छापेमारी के दौरान मिली थी दो AK-47 राइफलें

  • Writer: India Plus Tv
    India Plus Tv
  • Nov 3, 2022
  • 1 min read

Jharkhand News: प्रवर्तन निदेशालय ने रांची के व्यवसायी प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. व्यवसायी प्रेम प्रकाश के आवास पर छापा मारकर 60 जिंदा कारतूस के साथ दो एके-47 राइफलें बरामद किए गए थे. ईडी ने उनके आवास से और भी दस्तावेज बरामद किए हैं।


आपको बता दें की यह छापेमारी बुधवार की सुबह से लेकर देर रात तक चली. यह चाप व्यवसायी प्रेम प्रकाश के रांची स्थित 11 ठिकानों पर की गई, जिसमें वसुंधरा अपार्टमेंट में प्रकाश का फ्लैट, हरमू चौक के पास उनका आवास शैलोदय और हरमू में उनका ऑफिस शामिल है। ईडी ने अशोक नगर और मोरहाबादी में चार्टर्ड अकाउंटेंट जयशंकर जयपुरियार के आवासों, लालपुर में एक अन्य चार्टर्ड अकाउंटेंट अनीता कुमारी के आवास और अरगोड़ा चौक के पास कोयला व्यापारी एमके झा के घर पर भी छापेमारी की। बिहार, चेन्नई और एनसीआर में प्रकाश के रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।



Commentaires


© Johar Times Media Pvt. Ltd.

bottom of page