बड़े अधिकारियों के करीबी रहे जाने वाले प्रेम प्रकाश के कई ठिकानों पर ईडी की रेड
- India Plus Tv
- Nov 3, 2022
- 1 min read

बड़े अधिकारियों के करीबी रहे जाने वाले प्रेम प्रकाश के कई ठिकानों पर ईडी की रेड जारी है। ईडी की टीम रांची में प्रेम प्रकाश के हरमू समेत कई ठिकानों पर पहुंचकर छापा मार रही है। जबकि राज्य में कुल 17 स्थानों पर रेड चल रही है। राजधानी में जहां रेड चल रही है वहां पहले प्रेम प्रकाश का ऑफिस था। यह ऑफिस पिछले कुछ दिनों से बंद पड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम दल-बल के साथ बुधवार को रांची के हरमू इलाके में पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी. झारखंड -बिहार में अवैध खनन से जुड़े मामले में ईडी की यह एक बड़ी कार्रवाई है. सूत्रों के अनुसार ED की टीम द्वारा करीब 17 लोकेशन पर छापेमारी की जा रही है, जिसमें तमिलनाडु , बिहार , झारखंड सहित दिल्ली-NCR में रेड चल रही है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी पंकज मिश्रा से हुई पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी को मिले कई इनपुट्स थे, जिसके आधार पर अवैध खनन से जुड़े मसले पर कार्रवाई की जा रही है.
झारखंड में मनरेगा घोटाले से शुरू हुई ईडी की जांच में अवैध माइनिंग का मामला सामने आया जिसके आधार पर ईडी की जांच का दायरा काफी बढ़ रहा है. जांच के दौरान दौरान मिले इनपुट के आधार पर ईडी अवैध माइनिंग से जुड़े भ्रष्टाचार को लेकर भी लगातार बड़ी कार्रवाई करती नजर आ रही है. पिछले दिनों भी झारखंड के कई डीएमओ से पूछताछ की गई थी.
Comments