top of page

राजनीतिक अस्थिरता व अटकलों के बीच शिक्षामंत्री ने की समीक्षा बैठक

  • Writer: India Plus Tv
    India Plus Tv
  • Nov 3, 2022
  • 1 min read

राँची : राज्य सचिवालय स्थित MDI बिल्डिंग में सोमवार को सुबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शिक्षा विभाग के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में स्कूली शिक्षा सचिव राजेश शर्मा के अलावा परियोजना निर्देशक किरण पासी, परियोजना के प्रसाशी पदाधिकारी जयंत मिश्रा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।



शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने जानकारी देते हुए कहा है कि समीक्षा बैठक में 14 एजेंडों पर चर्चा हो रही है। बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों की क्लास लगाई उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि किसी भी निर्देश को टालने का रवैया अधिकारी बदलें, योजना के लिए पैसा सरकार देगी, आप नहीं, बजट का बहाना बनाकर फाईल लटकायें नहीं, अगर विधायकों की शिकायत हो तो तुरंत एक्शन लें।

बैठक में विधायक निरल पूर्ति, दीपक बिरुआ और सुदिव्य कुमार सोनू भी मौजूद थे। बैठक में फैसला हुआ की राज्य सरकार सरकारी स्कूलों को दी जा रही पोशाक, जूता और मौजा की राशी में बढ़ोतरी करेगी। अब से सरकार खुद पोशाक खरीद कर देगी। इसी के साथ शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अधिकरियों को प्रस्ताव आगे बढ़ाने का निर्देश दिया।


Comments


© Johar Times Media Pvt. Ltd.

bottom of page