भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, हार्दिक ने शानदार छक्के के साथ ख़त्म किया मैच
- India Plus Tv
- Nov 3, 2022
- 2 min read

भारत ने एशिया कप 2022 की शुरुआत जीत के साथ की है। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 147 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने 43 रन की पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार ने चार और हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए। जवाब में भारत ने कड़े मुकाबले को 19.4 ओवर में पांच विकेट से जीत लिया। हार्दिक ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया। भारत की ओर से विराट कोहली ने 35 रन, रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रन और हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 33 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने तीन और नसीम शाह ने दो विकेट लिए।
भारत ने एशिया कप में लगातार चौथी बार पाकिस्तान को हराया है। इससे पहले 2016 में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। इसके बाद 2018 एशिया कप में टीम इंडिया ने पहले मैच में 8 विकेट और दूसरे मैच में नौ विकेट से हराया था।
ऐसी रही भारतीय पारी
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने पहले ही ओवर में केएल राहुल का विकेट खो दिया था। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टीम को 50 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। फिर कोहली और रोहित जल्दी-जल्दी आउट हो गए जिसके चलते भारत का स्कोर तीन विकेट परल 53 रन हो गया। यहां से सूर्या और जडेजा स्कोर को 89 रनों तक ले गए। उस स्कोर पर सूर्या के आउट होने के बाद हार्दिक क्रीज पर आए। दोनों ने 52 रन जोड़कर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में सात रन बनाने थे लेकिन जडेजा नवाज का शिकार बन गए। फिर चौथी गेंद पर पंड्या ने छक्का लगाकर मैच समाप्त कर दिया।
Comments