JMM के दो विधायक सीता सोरेन और लोबिन हेंब्रम पर बगावत का आरोप
- India Plus Tv
- Nov 3, 2022
- 1 min read
JMM के दो विधायक सीता सोरेन और लोबिन हेंब्रम पर भाजपा के संपर्क में होने का आरोप, पार्टी ने सीता सोरेन और लोबिन के खिलाफ पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन और मुख्यमंन्त्री हेमंत सोरेन को मिली शिकायत, कार्यवाई की तैयारी। सीता सोरेन और लोबिन हेंब्रम की वर्तमान गतिविधियों से एक बार फिर सरकार अस्थिर करने का मामला सामने आ रहा है. हेमंत सोरेन सरकार को अस्थिर करने की साजिश का पहले भी खुलासा हो चुका है़ राजधानी के एक होटल में पिछले वर्ष जुलाई में छापेमारी हुई थी़ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने इस मामले में कोतवाली थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. सरकार गिराने की साजिश में शामिल लोगों के पास से कई जानकारी मिली थी़

Comments