प्लस 2 में 3120 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए झारखण्ड कर्मचारी आयोग ने जारी किया नोटिस
- India Plus Tv
- Nov 3, 2022
- 1 min read
राँची : झारखण्ड में शिक्षक बनने का सपना पाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। प्लस 2 में 3120 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए झारखण्ड कर्मचारी आयोग ने नोटिस जारी किया है। इसमें 2855 पदों और बैकलॉग के 265 पदों पर नियुक्तियाँ की जाएँगी, जहाँ 2341 पदों पर सीधी नियुक्ति होंगी और बाकि 769 पदों को हाई-स्कूल के स्नातक परीक्षित शिक्षकों से भरी जाएँगी।

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों को भरने के लिए 25 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया जायेगा, वहीँ आवेदन देने की अंतिम तिथि 23 सितम्बर को निर्धारित की गयी है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक, स्नातकोत्तर व बी.एड आदि होनी चाहिए।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 24 वर्ष निर्धारित की गयी है और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गयी है। रिज़र्व केटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में छूट दी गयी है।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार JSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिस को पढ़ सकते हैं तथा जारी दिशा-निर्देश अनुसार आवेदन की पूर्ण प्रक्रिया को समझ सकते हैं।
Comments