राँची के लोवाडीह में धूमधाम से मना मिस्सा पूजा
- India Plus Tv
- Nov 3, 2022
- 1 min read
राँची : आज दिनांक 6 अगस्त 2022 को फ्रांसिस्कैन धर्म समाज F.S.M कांग्रेगेशन के लिए अत्यंत खुशी का दिन रहा l एक चिरस्मरणीय दिन रहा, चूँकि 20 वर्षों की लम्बी इंतजार की घड़ी समाप्त हुई l शनिवार को राँची के लोवाडीह के नीचे कोचा में आसीसी भवन नया कॉन्वेंट का उद्घाटन समारोह राँची के सहायक धर्म अध्यक्ष थेओडोर मस्करेनहस के कर कमलों द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मिस्सा पूजा के साथ संपन्न हुआ, जिसमें वाराणसी के बड़े मठाधिकारीनी " सिस्टर शालिनी " उनके सहयोगियों तथा अन्य कम्युनिटी से बड़ी संख्या में धर्म बहनें उपस्थित होकर इस समारोह में चार चाँद लगा दिए।

सबों के चेहरे पर खुशियाँ झलक रहीं थी। राँची के अनेकों फादर एवं सिस्टरों ने अपनी प्रार्थनामय सहयोग द्वारा सिस्टरों का आत्मबल बढ़ाया तथा ढेर सारी शुभकामनाएँ दिया। लोवाडीह चर्च के आसपास के विशेष सदस्यगण, महिला संघ, कैथोलिक सभा तथा युवा संघ ने अपने मधुर गानों द्वारा मिस्सा पूजा को भक्तिमय बनाया। बिशप स्वामी के आशीर्वचन ने उनमें नया जोश भर दिया। बिशप स्वामी ने कहा की यह प्रभु का महान कार्य है साथ ही उन्होंने उन्हें जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य करने का आह्वान किया। इसके अलावा बिशप स्वामी ने कहा की यदि हम दूसरों के लिए अपना जीवन न जी पाएं तो हमारा जीवन बेकार है,और इस भवन में रह कर हमें ईश्वर का साक्षी बनना है। मिस्सा पूजा संपन्न होने के पश्चात प्रीति भोज दिया गया। जिसे वहाँ पर उपस्तिथ श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया।
Comments