top of page

9 सेकेंड में जमींदोज हुआ नोएडा का विवादित ट्विन टावर, मलबे के ढेर को हटाने का काम शुरू

  • Writer: India Plus Tv
    India Plus Tv
  • Nov 3, 2022
  • 1 min read


नोएडा के सेक्टर-93ए में बने 103 मीटर ऊंचे ट्विन टावर ध्वस्त कर दिए गए हैं. महज 9 से 12 सेकेंड में कुतुब मीनार से भी ऊंची ट्विन टावर की दोनों इमारतें जमींदोज़ हो गई. पलक झपकते ही मलबे में तब्दील होती इमारत के साथ चारों और धूल और धुआं फैल गया. नोएडा के ट्विन टावर को ढहाने के बाद पूरा टावर मलबे के ढेर में तब्दील हो गया. अब इस मलबे को हटाने की कवायद शुरू हो चुकी है.


9 सेकंड में ध्वस्त हुआ ट्विन टावर

बता दें कि नोएडा सेक्टर 93ए स्थित ट्विन टावर ध्वस्त हो चुका है. महज 9 सेकेंड में इमारत जमींदोज हो गई. ट्विन टावर के ध्वस्त होने के बाद उठने वाले धूल के गुबार और प्रदूषण को नियंत्रण में करने के लिए ट्विन टावर के चारों तरफ जगह-जगह स्मॉग गन लगाई गई थी. जैसे ही ट्विन टावर गिरा स्मोक गन चलाना शुरू कर दिया गया. इसके अलावा पानी का छिड़काव किया गया जिससे धूल का गुबार नीचे बैठ जाए.


कुतुब मीनार से ऊंचा टावर गिराया गया

गौरतलब है कि दिल्ली के प्रतिष्ठित कुतुब मीनार से ऊंचे ट्विन टावर को ‘वाटरफॉल इम्प्लोजन’ तकनीक की मदद से गिराया गया. ट्विन टावर भारत में अब तक ध्वस्त की गई सबसे ऊंची बिल्डिंग रही. दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 93ए में सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाइटी के भीतर 2009 से ‘एपेक्स’ (32 मंजिल) और ‘सियान’ (29 मंजिल) टावर निर्माणाधीन थे. इमारत गिराने के लिए 3,700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया.

Comments


© Johar Times Media Pvt. Ltd.

bottom of page