top of page

विश्व आदिवासी दिवस पर राँची का दूसरा बड़ा कार्यक्रम "दा नेटिव जतरा" का कल से आगाज़

  • Writer: India Plus Tv
    India Plus Tv
  • Nov 3, 2022
  • 2 min read

राँची : 9 अगस्त को होगा मुख्य कार्यक्रम, भाषा-संस्कृति को ले कर 8 अगस्त को परिचर्चा।



सोमवार 8 अगस्त 2022 से बहुबाजार स्थित संत पॉल्स बालक उच्च विद्यालय मैदान में दो दिवसीय नेटिव जतरा-2022 का आगाज होगा। आयोजन झारखण्ड इंडीजिनियस पीपुल्स फोरम ( जे आई पी एफ ), ट्राइब ट्री, आदिवासी लाइव्स मेटर ( ए एल एम ), सिकरिट मैनेजमेंटजोहार टाइम्स सहित अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से नौ अगस्त तक होगा। जतरा का आयोजन विश्व आदिवासी दिवस को लेकर किया जा रहा है। विश्व आदिवासी दिवस पर राँची शहर में होने वाली कार्यक्रमों में यह जतरा शहर का दूसरा बड़ा गैर राजनीतिक कार्यक्रम है। जिसमें देशभर व झारखण्ड से लोग आ रहे हैं। जतरा के मुख्य संयोजक अंतरराष्ट्रीय फिल्म अवार्ड से सम्मानित दीपक बाड़ा, राकेश रोशन किड़ो और प्रोफेसर अरुण तिग्गा ने बताया कि दो दिवसीय " नेटिव जतरा " विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव को अलग-अलग सत्रों में विभाजित किया गया है।


आठ को स्कूल सभागार में होगी राष्ट्रीय स्तर की परिचर्चा


आठ अगस्त दोपहर दो बजे से संत पॉल्स स्कूल सभागार में परिचर्चा सह आदिवासी आवाज समिट होगी। इसके अलावा आदिवासी मुद्दों पर बनी फिल्मों की प्रस्तुति के साथ फिल्म महोत्सव की प्रस्तुति होगी। इसके अलावा भाषा-संस्कृति पर परिचर्चा का आयोजन होगा। इसमें विभिन्न राज्यों से भाषा-संस्कृति पर काम करने वाले शोधार्थी, विशेषज्ञ व शिक्षाविद वक्ता के रूप में शामिल होंगे। वहीं, जतरा में आदिवासी खानपान व पारंपरिक व्यंजनों का स्टॉल भी लगाया जा रहा है। जतरा में कुल 70 स्टॉल होंगे जिसमें खानपान के स्टॉलों के अलावा आदिवासी परिधानों व विभिन्न सामानों के आकर्षक स्टॉलों की सुविधा होगी। जतरा में प्रवेश निःशुल्क होगा।





नौ को होगा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम


जतरा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। इसमें "ट्राइब ट्री" के द्वारा ट्राइबल फैशन शो, लाइव शो, प्रतियोगिता सहित जनजातिय कला-संस्कृति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आदिवासी समाज के लोगों को फोरम के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष झारखण्ड इंडीजिनियस पीपुल्स फोरम अवार्ड-2022 से सुंदर मनोज हेम्ब्रोम, हिरामन कोरवा, बंधन नगेशिया व मेरी निशा हांसदा को सम्मानित किया जाएगा।

Comments


© Johar Times Media Pvt. Ltd.

bottom of page