मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सामाजिक संगठनों ने जताया आभार, कल निकालेंगे विजय जुलूस
- India Plus Tv
- Nov 3, 2022
- 1 min read
राँची : राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा लिए गये ऐतिहासिक फ़ैसले का आभार जताने के लिए आज नेतरहाट फायरिंग फील्ड रेंज का वर्षों से विरोध करते आ रही सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाक़ात की। इस प्रतिनिधिमंडल में पायलट प्रोजेक्ट नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज विरोधी केंद्रीय जनसंघर्ष समिति, जनप्रतिनिधिगण, लातेहार-गुमला के प्रतिनिधिमंडल के साथ ही राजधानी के कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।
इस मौके पर राज्य सभा सांसद महुआ माजी, सांसद विजय हंसदा, विधायक जीगा मुंडा,सामाजिक कार्यकर्ता दयामनी बारला, केंद्रीय जनसंघर्ष समिति के सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर, सामाजिक कार्यकर्ता रतन तिर्की, अनिल पन्ना, प्रभाकर तिर्की, बीजू टोप्पो, महेंद्र पीटर तिग्गा, शशि पन्ना, मगदली कुजूर आदि लोग मौजूद थे।

मुख्यमंत्री से भेंट के पश्चात प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने निर्णय लिया कि माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा नेतरहाट फील्ड फायरिंग की अधिसूचना को पुन:अधिसूचित नहीं करने के निर्णय को लेकर स्थानीय डंगराटोली चौक से एक विजय जुलूस कल दिनांक 19/08/22, समय सुबह 10 बजे को निकालेगी जो परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक जाएगी। इसी के साथ ही प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने आंदोलन और आंदोलनकारियों को हौसला देने के एवज में सभी आंदोलन के साथियों और संगठनों से विजय जुलूस में शामिल होने का आग्रह किया है।
Comments