महिला जूनियर हॉकी विश्व कप 2022: द. कोरिया को 3-0 से हरा टीम इंडिया अब सेमी फ़ाइनल में
India Plus Tv
Nov 3, 2022
1 min read
उत्कृष्ट प्रदर्शनकर्ता मुमताज़ खान को उनके महत्वपूर्ण योगदान प्लयेर ऑफ़ द मैच से सम्मानित किया गया गया।
महिला जूनियर हॉकी विश्व कप , साउथ अफ्रीका में 8 अप्रैल को भारत और द. कोरिया के बीच हुए क्वॉर्टर फाइनल मैच में भारत ने एक शानदार पारी खेलते हुए द. कोरिया को 3-0 से मात देकर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। झारखंड की सलीमा टेटे की कप्तानी में टीम ने लगातार चौथा मैच जीतकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है। भारतीय टीम में झारखंड की संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग भी शामिल है।
आज के इस क्वार्टर फाइनल मैच में मुमताज ने 11वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल, 15 वें मिनट में लालरिंदिकी और 41 वें मिनट में संगीता कुमारी ने गोल किए। अब भारत का सेमी फाइनल मुकाबला 10 अप्रैल को नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका मुकाबले को जीतने वाली टीम के साथ होगा।
Comments