top of page

गुमला की आदिवासी बेटी सुप्रीति कच्छप का वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हुआ चयन

  • Writer: India Plus Tv
    India Plus Tv
  • Nov 3, 2022
  • 1 min read

झारखंड केवल खान और खनिज के लिये ही नही जाना जाता है बल्कि यहा के मेहनतकश आदिवासी भी अपनी प्रतिभा से देश और दुनिया मे अपना डन्का बजवाया है।


एथलिट बेटी सुप्रीति ने 16 मिनट 33 सेकेंड में ही पूरा कर इस चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की कर ली है
एथलीट सुप्रीति कच्छप

आदिवासी बेटी सुप्रीति कच्छप अब झारखंड का नाम रोशन करेगी । सुप्रीति ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया है। यह चैम्पियन्शिप कोलम्बिया मे आयोजित की गयी है जो अगामी 2 से 7 अगस्त, 2022 तक होगी।


वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए ट्रायल केरल के कालीकट में हुआ। इसमे 5000 मीटर दौड़ को 16 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी थी जिसे सुप्रीति ने 16 मिनट 33 सेकेंड में ही पूरा कर इस चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की कर ली ।


एथलिट सुप्रिति कच्छप गुमला जिले के घाघ्ररा प्र्खन्ड के अन्तर्गत बुरहू गांव निवासी बालमति की बेटी है। सुप्रीति की मां बालमति, प्रखंड कार्यालय, घाघरा में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के रूप में कार्यरत है ।अपनी पुत्री की चयन की खबर मिलने से वह काफी खुश है। इस संबंध में बीडीओ विष्णु देव कच्छप ने कहा कि यह काफी हर्ष की बात है कि झारखंड के घाघरा प्रखंड से संबंध रखने वाली बेटी पूरे देश के लिए प्रतिनिधित्व करेगी। वहीं, दूसरी ओर, सुप्रीति के इस चयन से उसके गांव समेत पूरे जिला में खुशी का लहर है।


इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिता में भाग लेकर कई मेडल जीत चुकी है। सुप्रीति ने बताया कि वह इस चयन से काफी खुश है और देश का नाम रोशन करने के लिए जी तोड़ मेहनत करने में लग गयी है।

Komentar


© Johar Times Media Pvt. Ltd.

bottom of page