"महंगाई मुक्त भारत" अभियान के तहत रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा राजभवन के समक्ष धरना
- India Plus Tv
- Nov 3, 2022
- 1 min read
देश में बढ़ती महंगाई एवं आम जनता को उससे होने वाली परेशानियों के विरोध में "महंगाई मुक्त भारत" अभियान के तहत रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा राजभवन के समक्ष धरना का आयोजन कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित मंत्री रामेश्वर उरांव,मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री आलमगीर आलम, विधायक दीपिका पांडे कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की एवं वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने महंगाई के खिलाफ एक स्वर में केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए जल्द से जल्द जनता को महंगाई से राहत दिलाने की मांग की।
गौरतलब है कि देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी देशभर में आंदोलन कर रही है और केंद्र सरकार के खिलाफ जनता को गोलबंद कर रही है या आंदोलन क्रमवार 31 मार्च से शुरू होकर 7 अप्रैल तक चलेगी।
Comments